नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी ने नवगछिया नगर परिषद द्वारा पारित बजट का विरोध किया है. रश्मिरथी देवी ने इस बाबत नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत भी की है. श्रीमति रश्मिरथी देवी का कहना है कि बजट के पूर्व उन्हें बजट की प्रति नहीं दी गयी. जिसके कारण वे बजट को समझ नहीं सकी. फिर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आनन फानन में बजट पारित करा दिया गया.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की सभी योजनाओं के क्रियान्यवन पर राशि की उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर सशक्त स्थाई समिति के द्वारा निर्णय लिये का वे विरोध करती हैं. बोर्ड में सभी वार्ड के वार्ड पार्षद द्वारा चयनित योजना को प्राथमिकता से चयन का अधिकार सशक्त स्थायी समिति द्वारा दिया जाना अनुचित है. वार्ड की समस्या और समाधान का ज्यादा अनुभव वार्ड पार्षद को है और चयन उनका ही अधिकार होना चाहिए. उपसभापति ने सशक्त स्थाई समिति और कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमाना रवैया रखने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से अंकुश लगाने की मांग की है.