


नारायणपुर – सिंहपुर पूरब पंचायत के मधुरापुर पंचायत भवन में सोमवार को सैरात चकरामी आढत चकरामी का बंदोबस्ती को लेकर मुखिया शांति देवी की अध्यक्षता में डाक हुआ. जिसमें कुल चार डाक व्यक्ताओं ने बोली लगाया. अधिकतम बोली मो. मंजूर आलम ने एक लाख एक हजार लगाया.पंचायत सचिव रामविलास रविदास ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला मौजमाबाद का डाक नहीं हो सका.इसमें में कोई भी डाक वक्ता ने रूचि नहीं दिखाई है.जिसे अलगे आदेश तक स्थगित किया गया है.मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, नंदू, मानव यादव,मो.मेराज,मो.कासिम ,जयप्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
