नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा कैथा बहियार में सोमवार के दोपहर दस एकड़ खेत में अचानक लगी आग से पका गेंहू फसल जलकर राख हो गया.आग लगने की सूचना पर ग्रामीण किसान उत्तम सिंह, सुनील सिंह, अजीत झा, मनोज गोस्वामी व धनंजय झा सहित अन्य लोग पहुंच कर आग को आनन फानन में बुझाया. पीड़ित किसानों ने भवानीपुर पुलिस,बीडीओ व सीओ को सूचना दिया.थोड़ी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी आया. तब तक ग्रामीण व पीड़ित किसान सहित ने आग पर काबू पाया लिया था.
कृषि समन्वयक वरूण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किसानों के क्षति का आकलन कर संबंधित विभाग को भेज दिया जायेगा. सीओ सह आपदा पदाधिकारी अजय कुमार सरकार ने कहा कि किसानों को फसल बीमा कराने का प्रावधान हैं. संबंधित किसान आवेदन दें तो जांचोपरांत मुआवजा का लाभ मिलेगा.ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यज्ञ आने जाने के क्रम में असामाजिक तत्व द्वारा सिगरेट पीकर फेंकने से आग लगा है हलांकि कोई पुष्टि नहीं कर रहा है. आग लगने से किसानों के घर कोहराम मच गया.