गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक में हुए वकील हत्याकांड मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. मालूम हो कि मामले में जयगोपाल यादव, जयदयाल यादव, प्रकाश यादव व योगेश यादव पर मृतक के पुत्र रौशन यादव के लिखित आवेदन पर गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपित जयगोपाल यादव पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है.उसकी आदतों से परेशान होकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक देकर दूसरा विवाह कर लिया.
अपने ही घर में आग लगाने का आरोप भी है. पूर्व में वह जेल की हवा भी खा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद मुंबई से कुल दिन पूर्व गांव आकर कट्टा खरीद कर फायरिंग कर दहशत फैलाते रहता था. गोपालपुर पुलिस उसको ढूंढ रही थी. इसी बीच जयगोपाल यादव ने सोमवार की देर रात को गोपाल यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक को सर,पीठ व पजरा में गोली मार कर हत्या कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया .थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है ।