रिपोर्ट: विहान सिंह राजपूत
संत शिरोमणि से सुशोभित स्वामी आगमानंद जी महाराज का 54 वां अवतरण दिवस देश के अलग अलग हिस्सों में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। शिव शक्ति योग पीठ के तत्वावधान में उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन सहरसा कॉलेज में किया गया है। जहां देश के अलग अलग हिस्सों से गुरुभक्त धर्मावलंबी इकट्ठा हो रहे हैं। पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में भक्ति भाव से कार्यक्रम की शुरुआत हुई हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में शोभा यात्रा निकाली गई ,भक्तों द्वारा योग,चरण पादुका पूजन, गुरु दीक्षा कार्यक्रम के साथ व्याख्यान एवं भजन कार्यक्रम आयोजित की गई है । सहरसा कॉलेज में दिल्ली, मुबंई, उड़ीसा, पंजाब , उत्तर प्रदेश , झारखंड सहित देश के अलग अलग हिस्सों से पचास हजार से अधिक भक्तों के पहुंचने की बात कहीं जा रहीं हैं। परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अवतरण उत्सव में पहुंच रहे भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।