


बिहपुर- बुधवार को भागलपुर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल अपने गांव हरिओ पहुंची. मेयर करीब तीन घंटे से अधिक समय तक गांव में रही. इस दौरान हरिओ की पुर्व मुखिया चंचला देवी ,लाल बहादुर साह ,डॉक्टर अभिनंदन साह ,संजय साह ,पवन साह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.मेयर बनने के बाद पहली बार डॉक्टर वसुंधरा लाल गांव पहुंची थी .लोगों ने मेयर को बुके व माला पहनाकर सम्मानित किया.
