


बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के अरसंडी के गोठी बहियार में आग लगने से चार बीघा में लगी गेहूं की फसल जलाकर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो पाया.इस अगलगी में बटाईदार किसान नवीन यादव ,विपिन यादव ,टीपी यादव ,मधुरी यादव ,राजेंद्र यादव ,विदेशी पंडित व बिशो यादव की फसल शामिल है. किसानों ने बताया की करीब चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हमलोगों ने कर्ज लेकर खेती किया था.अब महाजन का कर्ज कैसे चुकाएंगे.
