नारायणपुर : 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में तीसरे दिन बुधवार को दीक्षा,यज्ञोपवीत, विद्यारंभ समेत विभिन्न संस्कार आयोजित किया गया. संध्या प्रवचन में वेदमाता गायत्री दर्शन पर प्रकश डालते हुए टोली नायक डीपी सिंह ने कहा कि ऋषियों की परंपरा वैज्ञानिक परंपरा है. सनातन परंपरा वैज्ञानिक सोच रखता है.टोली सहायक बलराम रत्न ने गायत्री परिवार में दीक्षा परंपरा पर बात रखी.
गायक शक्ति सिंह के भजनों पर श्रोता झूमते नजर आयें.वहीं नौ बजे रात्रि ढाई हजार दीपों से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया.मौके पर अरविंद यादव, चंदा आर्या,रंजीत मंडल, डा.प्रीतम केसरी ,साधना कुमारी ,तीरो देवी,मीरा देवी,रमेश पंडित,बमबम पोद्दार, सुभाष कुमार विद्यार्थी, आशा देवी ,हेमंत कुमार, विक्की विक्रम व अन्य उपस्थित रहें.