


नवगछिया : रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को दोपहर 2 बजे से ढोलबज्जा के शहीद भगत सिंह चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति के सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा पूरे ढोलबज्जा पंचायत एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. शोभायात्रा में भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण और हनुमान जी की आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी. जिसमें कोसी पार सीमावर्ती तीनों जिलों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
