


भागलपुर।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मोत्सव दिवस पर आज भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पूरे नेम निष्ठा से भागलपुर घंटाघर के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर ध्वज पताका फहराया और पूरे विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की, उन्होंने कहा भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें उनकी हर मनोकामना पूरी हो इसी विश्वास के साथ मैंने भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान से आराधना की है साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शांति व सौहार्द तथा भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी करते दिखे।
