रामनवमी के उपलक्ष पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रीराम भक्त हुए शोभायात्रा में शामिल
रामनवमी के उपलक्ष्य पर आज एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा, मानो पूरे शहर में श्री राम भक्तों का जनसैलाब आ गया हो, पूरा भागलपुर केसरिया में हो गया, भागलपुर के हिंदुत्व सेवा संघ द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर श्रीराम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, इस भव्य शोभायात्रा में बच्चे बूढ़े जवान और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हजारों हजार की संख्या में श्री राम भक्त सड़क पर उतर आए और जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा ,
इस शोभायात्रा में भव्य श्री राम की विशाल प्रतिमा भारत माता की प्रतिमा विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों का नृत्य व अभिनय लोगों को खूब अपनी और आकर्षित किया वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे सीआईडी की टीम बिहार पुलिस की टीम दंगा नियंत्रण की टीम के अलावे बजरा की टीम भी सुरक्षा में लगी हुई थी सुरक्षा का दारोमदार खुद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार और सार्जेंट मेजर केके शर्मा ने अपने हाथों में ली हुई थी।
यह शोभायात्रा महाकालेश्वर धाम मायागंज अस्पताल चौक से बड़ी खंजरपुर चौक महिला कॉलेज चौक रानी लक्ष्मीबाई चौक पटल बाबू चौक महात्मा गांधी चौक स्टेशन चौक अग्रसेन महाराज चौक गौशाला रोड नया बाजार बूढ़ानाथ आदमपुर तिलकामांझी होते हुए वापस कालेश्वर धाम मंदिर मायागंज में शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हुआ।
हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान बाबा बुढ़ानाथ चौक पर महाआरती और महाभंडारा का भी आयोजन रखा गया ,महाआरती में बनारस के प्रख्यात पंडित द्वारा काफी आकर्षक तरीके से और नेम निष्ठा से महाआरती का कार्यक्रम संपन्न किया गया , गौरतलब हो कि हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा 2017 से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है।
वही शोभायात्रा में कन्हैयालाल , अध्यक्ष सोनू सम्राट रूपेश कुमार राजकमल आतिश बिनय विकास अमन वर्मा टिंकू सिंह दीपक मेहता अंकित संजय अनुज साकेत के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।