एक देशी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस ,विंडोंलिया व एक खोखा बरामद
बिहपुर -सोनवर्षा दियारे में किसानों के जान के दुश्मन बन चुके कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी से होने से दियारे के किसानों में खुशी का माहौल है.गुरुवार को बिहपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की सोनवर्षा दियारा कुख्यात कन्हैया पर विभिन्न थाने में 27 मामलों में केस दर्ज है.कुछ मामले में वह वेल पर है तो कुछ मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी.बुधवार को सूचना मिली की कन्हैया चौधरी ने सोनवर्षा युवा किसान बिट्टू चौधरी उर्फ गोरे को पैर में गोली.
मारकर जख्मी कर दिया है तथा अन्य लोगों व किसानों से हथियार के बल पर मारपीट व रंगदारी मांग रहा है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में टीम गठन किया गया.किसानों ने पुलिस को बताया की कन्हैया पटपारा दियारे में किसानों को पीट रहा है और गोली फायर कर रहा है.जैसे ही पुलिस नीरज चौधरी के बासा पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही कन्हैया ने गोली चला दिया.वहीं काफी मशक्कत के बाद कन्हैया को कब्जे में लिया गया.वहीं तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा ,25 जिंदा कारतूस ,विंडोंलिया व एक खोखा बरामद किया गया.
इस बरामद हथियार के बारे में बताया की मैं गिरोह के साथी पप्पू यादव व सकला यादव से लिया हूं.कन्हैया ने राइफल के बारे में पुलिस को बताया मेरा राइफल सकला यादव के पास है.नदी थाना क्षेत्र के गरैया बहियार में लत्तीपुर के पशुपालक सूरज यादव की हत्या में पप्पू व सकला नामजद है.उस हत्या में कन्हैया की संलिप्ता की जांच की जा रही है।वहीं एसपी श्री सरोज ने बताया की स्पीडी ट्रायल चला कर कुख्यात कन्हैया को सजा दिलवाया जाएगा.
इस छापेमारी टीम में शामिल बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,दरोगा नवीन कुमार ,विकास कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।बता दें की कुख्यात कन्हैया की सोनवर्षा दियारे में तूती बोलती हैं.बीते वर्ष 29 दिसंबर को जमालदीपुर के किसान सुनील मंडल की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया था.जिसकी मौत इलाज के दौरान मायागंज में हो गई थी.कन्हैया ने छापेमारी करने वाली पुलिस पर फायरिंग भी किया था.वह कई बार पुलिस के सामने से भागने में सफल रहा था.