हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रखंड के खरीक बाजार में प्रखंड स्तरीय भव्य झाँकी व जुलुस यात्रा निकाला गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न गाँवों के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. युवाओं के गले में जय श्रीराम लिखा गमछा और अंग पर भगवा वस्त्र ने जुलुस काफी आकर्षक बना दिया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गूँज उठा. यह झाँकी व जुलुस यात्रा आजाद व्यायाम शाला और श्रमजीवी व्यायाम शाला द्वारा खरीक बाजार स्थित छोटी काली मंदिर से निकाला. जो काली मंदिर से चलकर रामगढ़ स्थित बड़ी काली मंदिर पहुँचा.
वहाँ से पुनः चलकर खरीक बाजार होते हुए बाजार स्थित कार्तिक मंदिर पहुँचा. वहाँ से चलकर थाना रोड होते हुए बाजार स्थित माँ चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण पहुँचा, यह सिलसिला देर शाम तक जारी थी, जो देर रात समापन होगा. इस दौरान जुलुस में शामिल लाठी-डंडे, भाला, फरसा आदि शस्त्रों से लैस युवाओं ने एक-एक करतब दिखाए. वहीं, बाहर से आए कलाकारों द्वारा राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि की निकाली गई झाँकी आकर्षक का केंद्र बना रहा है. जिसके साथ बड़ी संख्या में इलाके लोग कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे.
झाँकी और शोभायात्रा का सफल संचालन के लिए आयोजन कमेटी के शंभु झा, जयंय चौधरी, सौरभ जैन, मोनू लाठ, राकेश पंडित, रूपेश चौधरी, सुभाष चौधरी आदि समेत प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव, पूर्व मुखिया संजय चौधरी, मुखिया पति विजय साह, उप सरपंच शंभु साह, सौरभ कुमार आदि का सराहनीय भूमिका रहे. इधर, विधि-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, जेएसआई मुलायम प्रसाद यादव, सनोज कुमार राजवंशी, अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे.