- 50 गांवों से निकली शोभायात्रा पहुंची पंचमुखी हनुमान मंदिर
नवगछिया – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया के करीब 50 गांवों से शोभायात्रा नवगछिया के नवादा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची. शोभायात्रा के मद्देनजर पूरे नगर सहित शोभायात्रा के मार्ग को भगवामय कर दिया गया था. भगवा झंडे से पूरा इलाका पटा नजर आया. इस आयोजन में नवगछिया के प्रायः सभी सनातनी संगठनों के लोग शामिल हुए. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा गोपाल गौशाला, नयाटोला, तुलसीपुर, मकंदपुर, गोसाईगांव, भवानीपुर, सैदपुर, भवानीपुर, खगड़ा, मिलटोला, मनियामोर आदि जैसे जगहों से निकलकर पंचमुखी बालाजी धाम नवादा पहुंची.
प्रात: 8:00 बजे के बाद पूरा नवगछिया जय श्री राम के नारों से गुंजायमान था. चारो तरफ बस भगवा ही दिख रहा था. कार्यक्रम में गाजे बाजे के साथ जेसीबी आकर्षण का केंद्र था जिसमे बजरंग दल के कार्यकर्ता सवार थे. यात्रा के दौरान चप्पे चप्पे पर नवगछिया प्रशासन मुस्तैद थी. कार्यक्रम के अंत के उपरांत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक जत्था नवगछिया थानाध्यक्ष के पास पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापन किया और सुरक्षा व्यवास्था के लिये नवगछिया प्रशासन का तारीफ किया.
कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, कार्यक्रम जिला सयोजक प्रह्लाद कुमार, प्रिंस गुप्ता, शुभम पोद्दार, सौरव पोद्दार, बिट्टू कुमार, गोविंद राय, अर्जुन तिवारी, गोपाल, दीपक शर्मा, गुड्डू, आयुष खेमका,केशव सर्राफ, गुड्डू कुमार, रविरंजन, विक्की सोनी, राहुल चौधरी, कृष्णा, राजू, अभिनंदन, प्रभाष, नरसिंह शर्मा, पियूष कुमार, दिलीप कुमार, राहुल शर्मा सहित सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले 5 दिनो से लगातार दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए जी जान से लगे थे.