बिहपुर – विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर ‘ हमराही सांस्कृतिक संस्था ‘ द्वारा व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के प्रयोजक में बेगूसराय में 27 से 28 मार्च 2023 तक बिहार लोक कला महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया .जिसमें औलियाबाद के डी फॉर डांस एकेडमी के कलाकारों ने खुब तालियाँ बटोरी। डी फॉर डांस एकेडमी के द्वारा तीन एकल डांस और दो ग्रुप डांस जिसमें अंगिका लोकगीत ‘ सोनवा के कँगनवा लानी रे दी हो ना ‘ और जग में जहवा पहिले उगे किरनियां ‘ पर.
नृत्य कर के कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया और इस नृत्य को स्थानीय लोगो द्वारा खुब पसंद किया गया। डी फॉर डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर रोहित कुमार निषाद, प्रोडयुसर कन्हैया कुमार, एलाउनसर सह कवि सुजीत कुमार सुमन और अन्य कलाकार में करण कुमार,जयन राघव,कुणाल कुमार, पीयूष कुमार, पोरस कुमार,अनुराधा कुमारी, सोनम कुमारी टीम के साथ में थी.
सभी को ज्ञात हो की इस बिहार लोक कला महोत्सव में औलियाबाद का डी फॉर डांस एकेडमी भागलपुर जिला का प्रतिनिधित्व कर रहा था. इस महोत्सव में देश के कोने कोने से कलाकार आए हुए थे , कुछ कलाकार तो ऐसे भी थे जिन्होंने विदेशो में जाकर कला प्रदर्शन किया था. एक से बढ़ कर एक संगीतकार , नृत्यकार , कविओं के बीच चल रहें स्पर्धा के बीच डी फॉर डांस एकेडमी के कलाकारों ने सफलता हासिल किया और महोत्सव का ताज जीता.