नवगछिया के श्री श्याम कोचिंग सेंटर के 29 छात्र छत्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. टॉप फाइव में ध्रुव कुमार को 444, अमित कुमार को 442, नवलकिशोर को 438, सुजीत कुमार को 432 और पीयूष कुमार को 426, मो शादाब आलम को 420, आदित्य कुमार 418, संतोष कुमार को 408, अमन पटेल, नितिन कुमार 407, नितीश कुमार को 404, लक्की कुमारी और सना जफर को 402 अंक, प्रिंस कुमार को 394 अंक प्राप्त हुआ है.
जानकारी मिली है कि 13 छात्र छत्राओं को 400 से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. छात्र – छत्राओं की उपलब्धि पर श्री श्याम कोचिंग सेंटर के निदेशक मुकेश सर और चंद्रकांत सर ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी छात्र छत्राओं को शुभकामना देते हुए कहा है कि जिन छात्रों को कम अंक प्राप्त हुआ है, उन्हें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. आगे वे अच्छा मेहनत करें और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें. मुकेश सर ने कहा कि इस बार नवगछिया के छात्र छत्राओं का रिजल्ट काबिल ए तारीफ है.