आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 ज्योति कला संगम महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य चंचल कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंजूषा कला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित सभी प्रतिभागियों को बिहार की कला सभ्यता संस्कृति के साथ-साथ मंजूषा कला पर प्रकाश डालते हुए मंजूषा कला के प्रति प्रतिभागियों को जागरूक की मंजूषा कला की उत्पत्ति कथा रंग विन्यास रेखा चित्र और अपनी कला के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दिए सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित होकर गुरुजी की बात को सुनें और मंजूषा कला के प्रति अपना श्रद्धा व्यक्त किए मंजूषा कला की अमूल्य धरोहर है इसे संरक्षण संवर्धन करना सभी अंग वासियों का करतब नहीं धर्म है और नई पीढ़ी को हस्तांतरित करना अति आवश्यक है प्रतिभागियों में गणेश कुमार अमृतानंद बृजेश कुमार रजनीश कुमार मनीष कुमार नीतीश कुमार आदिश आनंदम रितेश कुमार मनीषा कुमारी सोनाली मिश्रा आकांक्षा कुमारी तनुजा कुमारी रेनू कुमारी रेखा कुमारी सोनी कुमारी