भागलपुर। बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्रों पर झारखंड मिर्जाचौकी से बिहार में कृतानिया पकड़िया होते हुए एनएच 80 रोड़ पर ट्रैक्टरों द्वारा चिप्स डस्ट ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर चालको ने बताया की अवैध रूप से कई स्थानों पर पैसा की उगाही की जाती है , वहीं स्थानीय सरपंच ज्योति देवी का कहना है, की पकड़िया समेत कृतनिया के कुछ दबंगों द्वारा ट्रैक्टरों से अवैध वसूली की जाती है,
पुछने पर सरपंच समेत थाना प्रभारी की नाम लिया जाता है, जो की मिथ्या है, वही ट्रैक्टर चालक का कहना है कि हम लोग मजदूरी करते हैं जिसमें 500 से ₹600 दबंग लोगों को देना पड़ जाता है आखिर हम लोग कैसे अपना गुजर-बसर करेंगे जबरन दबंगों द्वारा पैसा मांगा जाता है नहीं देने पर साफ तौर पर उन लोगों का कहना होता है कि ट्रैक्टर वापस लेकर चले जाओ चाहे जिसे कहना हो जा कर कह दो मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे।