


भागलपुर में महावीर जयंती को लेकर श्री सकल जैन समाज संस्थान के द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई उसके बाद विधिवत पूजा-पाठ कर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ परम पूज्य महावीर की जयंती मनाई, कार्यक्रम में जैन परिवारों ने विधि विधान के साथ पूजा पाठ करते हुए प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा इस दौरान जैन परिवार के सदस्य गरीब असहाय लोगों को भोजन भी कराया गौरतलब हो कि भगवान महावीर का यह 2622 वीं जयंती है।
