नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर मौधा टोला में स्थित टारगेट सक्सेस प्वाइंट कोचिंग सेंटर का मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । परिणाम के बाद सभी सफल छात्र-छात्राओं का कोचिंग में एक सम्मान समारोह आयोजन कर सम्मानित किया गया । कोचिंग में सभी मैट्रिक व इंटर के सफल परीक्षार्थी उपस्थित थे । वहीं कोचिंग के निर्देशक रमेश कुमार ने बताया कि कोचिंग की स्थापना के बाद से ही शानदार व शत-प्रतिशत परिणाम रहता है । इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में शानदार परिणाम रहा है । इस बाबत कोचिंग के शिक्षकों ने बताया कि कोचिंग में आठवीं नवमी, दशमी एवं इंटर की पढ़ाई होती है । इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी योग्य शिक्षकों द्वारा कराई जाती है ।
कोचिंग के निर्देशक रमेश कुमार एवं शिक्षक राजाराम सर, नारद सर एवं सिंटू सर हैं जिनमें आर्ट्स विषय की पढ़ाई राजाराम सर के द्वारा, साइंस की पढ़ाई नारद सर के द्वारा, तथा गणित एवं हिंदी की पढ़ाई सिंटू सर, संस्कृत राजू सर के द्वारा कराई जाती हैं । कोचिंग से माध्यमिक परीक्षा 2023 में अनेकों छात्र ने सफलता हासिल की जिसमें सबसे उच्चतम अंक 445 एवं 444 रहा । कोचिंग से 400 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 11 है । वही इंटर की परीक्षा में 11वीं एवं 12वीं के आर्ट सब्जेक्ट की पढ़ाई के साथ-साथ हिंदी भी तैयारी कराई जाती है प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारा मेडिकल आईटीआई पॉलिटेक्निक एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है । सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।