


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बलाहा रामूचक में रविवार की रात्रि सत्तर वर्षीय वृद्धा की मौत गड्ढें में डूबने से हो गयी. परिजन बता रहें है कि लखन राय कि पत्नी भरणी देवी घर में अकेले रहती है.वह नवोदय विद्यालय में काम करने जाया करती थी.आशंका है कि रविवार की रात्रि ही उसकी मौत हो गयी होगी.सुबह बच्चों ने देखा की चापाकल निकासी वाला गड्ढे में लुढ़की पड़ी थी.सूचना पर भवानीपुर पुलिस के एसआई मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया.
