भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर में मंगलवार को करीब एक घंटा तक रोड़ जाम कर हंगामा किया। दरअसल मामला मौत का बताया जा रहा हैं, दरियापुर निवासी विकाश दास के 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ ऋषि का मौत जुगाड ठेला गाड़ी चलाने के क्रम में हुआ। वहीं जुगाड चालक के साथ राजेंद्र कुमार भी था वहीं राजेंद्र कुमार ने बताया की सजौर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर निवासी सुनील मंडल ने मंगलवार की 08 बजे सुबह टेंट हाउस में काम करने की बात कह ले गया ।
जबकि की मृतक पीयूष उर्फ ऋषि को जुगाड गाड़ी चलाने नही आता था लेकिन फिर भी उसको चलाने दे दिया । सुनिल मंडल ने टेंट हाउस का सामान लोडिंग करने को कहा था उसी बीच हरनाथपुर बगीचा के पास जुगाड गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें की जुगाड चालक को काफी ज्यादा चोटे आई वहीं घटना की जानकारी मिलते ही टेंट हाउस के मालिक सुनिल मंडल पहुंचा और बेहतर ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गया । उसी बीच कचहरी चौक पहुंचते ही जुगाड चालक पीयूष का मौत हो गया, वहीं मौत की सूचना मिलते ही सुनिल मंडल मृतक युवक को छोड़ कर भाग निकला ।
जिसमें की मृतक के साथ उसका दोस्त और ऑटो चालक ने मृतक के घर दरियापुर गांव पहुंचा दिया । इसी क्रम में मृतक के परिजनों को अपने बेटे मौत का जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोश में आ गया । और दरियापुर चौक को जाम कर प्रदर्शन करने लगा वहीं जाम की जानकारी मिलते ही सजौर पुलिस मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाया । जिसमें की मृतक के पिता विकाश दास ने बताया की मेरा बेटा नॉवमी में पढ़ाई करता था । साथ अनजाने में उससे काम कराने को लेकर चला गया वहीं मृतक के पिता का आरोप हैं सुनील मंडल ने मेरे बेटे पीयूष का मौत कर मेरे घर पर छोड़ दिया ।