मंत्री अशोक चौधरी ने कहा -जदयू भाजपा से अलग हो गई इसलिए केंद्र सरकार नहीं चाहती बिहार का विकास
भागलपुर।समाधान यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश ने भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं होने का जिम्मेदार केंद्र को ठहराया था एक बार फिर उनकी बातों को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी भागलपुर में दोहराते नजर आए, भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की नियत साफ नहीं है वह बिहार का विकास नहीं चाहते,
बिहटा में केंद्र ने हमसे जमीन मांगी हमने दे दी लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ, पूर्णिया में भी हमने जमीन दी लेकिन काम पूरा नहीं किया गया, जब तक वह बिहटा और पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाएं नहीं तब तक हम लोगों का भागलपुर से हवाई सेवा की मांग करके क्या फायदा। भागलपुर मैं एयरपोर्ट बनने से हमें कोई आपत्ति नहीं है, जदयू भाजपा से अलग हो गई है इसलिए वह बिहार का विकास नहीं चाहते।