भागलपुर नवगछिया के घुसकी टोला बहियार में मकई के खेत से पुलिस ने भवानीपुर निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार यादव का शव बरामद किया है. मनोज द्वारा जहर खा कर आत्महत्या कर लिये जाने की आशंका है. पुलिस ने शव की बरामदगी कर मौके पर ही शव का शिनाख्त किया गया और परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम करने के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. कहा जा रहा है कि घरेलु झगड़े से आजिज हो कर मनोज ने अपनी जान दे दी है. मनोज यादव दस चक्का ट्रक चलाता था.
इन दिनों ट्रक खरीदने के क्रम में लिये गये ऋण को भी उसने चुकता कर दिया था. मनोज की पत्नी खुशबू देवी का कहना है कि उसका घर फूस का है. बच्चे बड़े हो रहे थे. मनोज ठीक ठाक कमाई कर ही रहे थे. इसलिए वे घर बनाना चाह रहे थे. लेकिन उनकी मां विमला देवी द्वारा घर नहीं बनाने दिया गया. जिसके कारण गुस्से से वह एक माह से घर नहीं आया था. गुरूवार को 12 बजे जब घर आया तो अपनी मां के पास गया. खुशबू ने कहा कि वह भी अपने पति के पीछे गयी लेकिन उन्होंने झट से दरवाजा बंद कर लिया और रूंधे गले से उसने चिल्ला कर कहा कि दो टेबलेट खा लिया है.
खुशबू देवी का कहना है कि फिर मनोज ने अपनी मां से कहा कि अब मैं चला, तुम आराम से घर में रहना. इसके बाद मनोज अपने घर से भाग गया और बाद में पुलिस द्वारा उसके शव को बरामद किया गया. मृतक की बहन पुनीता देवी ने कहा कि सूचना मिलते ही वह अपने ससुराल से यहां आयी है. पत्नी से भी उसका विवाद था लेकिन इन दिनों उसका विवाद मां और भाई के साथ चल रहा था. पुनीता देवी ने कहा कि उसके भाई के आने के बाद किसी तरह का विवाद नहीं हुआ. एक माह पहले विवाद होने की सूचना उसे मिली थी. मृतक के भाई नीतीश कुमार ने कहा कि उसे घटना के संदर्भ में कुछ भी जानकारी नहीं है. वह लगभग बीस दिन से यूपी में था. आज घर आया तो उसे घटना के बारे में जानकारी मिली है. मनोज यादव अपने पीछे तीन बच्चे मनीषा कुमारी, अनीश कुमार, मनीष कुमार को छोड़ गये हैं. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. इधर नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.