


नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के स्पर संख्या चार और पांच के बीच एस्बेस्टर लदे टोटो के असंतुलित हो कर पलट जाने से टोटो सवार इस्माइलपुर निवासी सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिली है कि टोटो पलटने के बाद सुजीत एस्बेस्टर के नीचे दब गये जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. सुजीत को इलाज के लिये गोपालपुर पीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मयागंज रेफर किया गया.
