भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के अशोक यादव के 22 वर्षीय पुत्र शाश्वत कुमार शुक्रवार को शिव की नगरी केदारनाथ अपने गांव से पैदल यात्रा के लिए निकले हैं युवक शाश्वत कुमार के माता पिता पुत्र के इस कार्य से काफी प्रसन्न हैं लेकिन डर भी रहे हैं कुछ सामान लेकर ही पुत्र केदारनाथ यात्रा पर निकले हैं।
वह 2 महीने के अंदर में केदारनाथ में भगवान शिव का दर्शन करेंगे शाश्वत के भाई ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यहां से साइकिल से कुछ युवक केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे इसी को देखकर यह पैदल यात्रा का मन बनाया है और वह दर्शन के बाद ही अब वापस आएंगे ।
वही शाश्वत ने बताया दृढ़ इच्छा और संकल्प लेकर निकल पड़ा हूं पैदल यात्रा पर केदारनाथ 1400 किलोमीटर की दूरी तय अकेले करूंगा और मुझे उम्मीद है दो से ढाई महीने में मैं केदारनाथ पहुंचकर बाबा का दर्शन कर पुनः जल्द वापस अपने भागलपुर आऊंगा। वहीं उन्होंने बताया कि आप लोग भी वाकिंग डिस्टेंस में ज्यादा से ज्यादा चलने वाहन का उपयोग ना करें वाहन का उपयोग करने से पॉल्यूशन बढ़ता है अगर आप पैदल चलेंगे तो आपका स्वास्थ्य भी सही रहेगा।