तिलकामांझी भागलपुर विवि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के बैनर तले आज मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में सेवांत लाभ से वंचित शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई। संस्थापक अध्यक्ष प्रो राम चरित्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन महासचिव प्रो अर्जुन प्रसाद ने किया जिसमें भागलपुर और मुंगेर विवि के चार दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हुए। बरसों बरस से सेवांत लाभ से वंचित शिक्षकों ने विवि के अधिकारियों के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया और बैठक के बाद कुलपति का घेराव करने विवि पहुंच गए, जहां कुलपति सहित अन्य कोई पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। बताया गया कि कुलपति जी अचानक कल रात पटना चले गए हैं।
बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव –
- सेवांत लाभ संबंधी सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करके ज्ञापन महामहिम कुलाधिपति को और बिहार सरकार को भेजा जाएगा।
- दस दिनों के अन्दर महामहिम से समय लेकर एक शिष्टमंडल राजभवन जाएगा जिसमें सिंडीकेट के सदस्य भी शामिल होंगे।
- सभी पीड़ित लोग अपनी समस्याओं को रेखांकित करते हुए व्यक्तिगत रूप से भी पत्र लिखकर कुलाधिपति जी से गुहार लगाएंगे।
- एक पखवाड़े के बाद समीक्षा बैठक आहूत की जाएगी।