नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा गाँव मे 6 अप्रैल को देर रात पुलिस पर हमला करने मामले में नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने बयान दिया है। एसपी ने कहा कि डिमहा के प्रदीप मण्डल पर 5 अप्रैल को डिमहा के लड्डू शर्मा ने बगीचा में आग लगाने के विरोध में एफआईआर कराया था। प्रदीप मंडल की छापेमारी के लिए पुलिस गई थी घर की महिलाओं ने पुलिस को घुसने नहीं दिया ये कहा गया कि बच्चे के साथ मारपीट की गई,
अगर ये सत्य है लोग सबूत दे हम पुलिस पर भी कार्यवाही करेंगे लेकिन जिस तरह से पुलिस पर हमला हुआ वह बेहद अशोभनीय है हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी मामला दर्ज किया गया है। विदित हो कि 6 अप्रैल को देर रात गोपालपुर थाना की पुलिस आरोपी प्रदीप मण्डल को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस पर बच्चे को पीटने का आरोप लगाते हुए महिलाओं व आसपास के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया दौड़ाकर पीट दिया पुलिस के जवान दहाड़ मारकर रोते भागते नजर आए थे।