


नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर हर सड़क हादसे में एक साईकिल सवार के घायल हो जाने की सूचना है. घायल व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी. उसे 112 नंबर की पुलिस द्वारा इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया था. घायल व्यक्ति ने अपना नाम तरुण कुमार बताया है, जबकि नाम के अलावा वह कुछ भी बताने में समर्थ नहीं था. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि साइकिल सवार किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गया था.
