


नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा गांव निवासी श्रीकांत सिंह के दरवाजे से 196.55 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जबकि पुलिस की कार्रवाई में शराब माफिया भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से ही एक पिकअप वैन और एक स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि उक्त छापेमारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर की गयी थी. पुलिस की कार्रवाई में 22 कार्टन में 180 एमएल की कुल 96 बोतल और 375 एमएल की कुल 477 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है. पुलिस ने बताया कि शराब की कुल मात्रा 196.55 लीटर है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
