डॉक्टरों ने बताया 80% मुंह के कैंसर की वजह है तंबाकू
भागलपुर।तमाम बंदिशों के बावजूद युवाओं में तंबाकू सेवन का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है, धूम्रपान एवं तंबाकू के सेवन से भागलपुर जिले में हर साल 40 से 45 युवा मुख गले के कैंसर का शिकार हो रहे हैं, भागलपुर के सबौर प्रखंड अंतर्गत सुल्तानपुर भिट्ठी गांव में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके मद्देनजर यहां कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया,
डॉक्टर स्नेही बताती हैं कि पिछले वर्ष भी इस गांव में 6 कैंप लगया गया था जिसमें भिट्ठी गांव में कई मरीजों में मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण पाए गए, जिसे प्री मैलिग्नेंट कंडीशन और प्री मैलिग्नेंट लीजन कहा जाता है, स्थानीय के द्वारा हेल्थ एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट को गांव में कैंप लगाने के लिए चिट्ठी लिखा गया था। डॉक्टर अन्नी ने कहा कि आप सभी जागरूक हो और जल्द से जल्द तंबाकू का सेवन करना छोड़ दें बीमार पड़ने पर आपका पूरा परिवार इसका दंश झेलता हैं।