भागलपुर के कृषि विश्वविद्यालय सबौर के सभागार में कृषि विश्वविद्यालय सबौर में काम करने वाले स्टाफों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र का वितरण किया। कोविड काल मे जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई थी उनके परिजनों को पत्र दिया गया। कूल 12 लोगों को कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान काम करते हुए बीएयू के जिन कर्मियों की मौत हुई थी उनके बच्चों को अनुकम्पा पर नौकरी के लिए कुलपति से कहा था। हमारी सरकार की यही प्राथमिकता की है नौकरी दी जाए। दस लाख नौकरी का हमने वादा किया उसका ही ये पार्ट है। एग्रीकल्चर में 9 हजार बहाली बीपीएससी और एसएससी को देने के लिए वैकेन्सी के लिए हैंडओवर किया है।
कोरोना काल में जिन कर्मियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार वालों को दी गई अनुकंपा पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर April 11, 2023Tags: Corona kal me