


नवगछिया – मधेपुरा के लौवालगाम निवासी एक विवाहिता ने अपने पहले पति सधुवा निवासी विश्वजीत कुमार पर गलत धंधा करवाने के लिए उकसाने और मारपीट करने और अपने दूसरे पति रामा कुमार सिंह नाम के युवक पर दहेज मांगने और मारपीट, गाली गलौत करने और शोषण करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के एसडीपीओ को लिखित आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि वह अपने पहले पति से परेशान थी जिसके कारण उसने रामा सिंह से शादी की. लेकिन यहां भी उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया. महिला ने पुलिस ने न्याय दिलाने की मांग की है.
