नवगछिया – लोजपा चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर गांव में प्रखंड अध्यक्ष रोशन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जन पंचायत यात्रा के माध्यम से पूरे बिहार की हर गांव में जाएगी गांव जाकर गांव की मूलभूत सुविधाओं से कौन गांव कितना दूर है. यह भी देखेगी साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री पिछले 18 सालों से सिर्फ कुर्सी के लिए बिहार को बर्बादी के चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया पूरा प्रदेश आज भ्रष्टाचार अपराध से त्रस्त है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जितने दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है, उतने ही दिनों से गोपालपुर के एक व्यक्ति विधायक है. जिनको आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं गोपालपुर के विधायक को आपको कभी भी आम जनमानस की चिंता नहीं हुई. आप मीडिया में बने रहने के लिए उलुल् जुलूल बयान देकर अपने आप को बड़े नेता समझते हैं. सच्चाई यह है कि आज तक विधानसभा में विधायक ने कभी भी गोपालपुर की जनता के दुख दर्द को रखने का काम नहीं किया.
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी संगीता तिवारी ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के सपनों का बिहार बनाने के लिए लोजपा की एक-एक कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचेगी एवं जन समस्याओं को लेकर जन संघर्ष करेंगी कार्यक्रम में बांका जिला से पूर्व प्रत्याशी राहुल सिंह चौहान, जिला के प्रधान महासचिव रविशंकर प्रसाद महासचिव, जुगल किशोर शर्मा, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष निशांत चौरसिया, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद्र कुमार, संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष ललन महतों, अमरजीत कुमारी, संसदीय बोर्ड भागलपुर के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी , मनोज सिंह भदौरिया, राहुल ठाकुर, बृजेश सिंह, अमन सिंह, दीपक जी ,अंबुज यादव, पंचानंद सिंह अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.