नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 06 सिमरा में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का बुधवार को वार्ड नंबर 06 की पार्षद पूनम देवी व उनके पुत्र प्रतिनिधि बबलू झा द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र पर भारी अनियमितता देखी गई । मौके पर प्रतिनिधि बबलू झा ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर वे आंगनबाड़ी केंद्र जांच करने पहुंचे जहां मौके पर उपस्थित केंद्र की सेविका द्वारा उल्टे जनप्रतिनिधि को ही जमकर डांटा व काफी ऊंची आवाज में कहा आप पूछने वाले कौन होते हैं .?
आंगनबाड़ी केंद्र को मजाक बना दिया गया है । इस केंद्र पर कोई समय सारणी संचालिका सेविका या सहायिका के लिए नहीं हैं । जिसके कारण बच्चे भी समय पर नहीं पहुंचते हैं । सिर्फ पैसे और अनाज का उठाव कर बंटाधार किया जाता है । उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रखंड के प्रमुख व वरीय पदाधिकारी को अवगत करा कर इसकी शिकायत की जाएगी । हर हाल में आंगनवाड़ी केंद्र की बदहाली को दुरुस्त किया जाएगा । वहीं सेविका नंदनी झा नें बताया कि केंद्र पर 24 बच्चे उपस्थित थे । बार बार वार्ड पार्षद रजिस्टर की मांग करतें हैं , जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी हैं ।