विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर अनुमंडल प्रसाशन स्तर से अनुमंडल परिसर में जल जमाव एवं यातायात की सुविधा को देखते हुए अपना आदेश जारी किया है. नवगछिया अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में 153 गोपालपुर विधानसभा तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में 152 बिहपुर विधानसभा के अभ्यर्थियों का द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ है. इस क्रम में गेट नंबर दो से 152 बिहपुर विधानसभा तथा गेट नंबर तीन से 153 गोपालपुर विधानसभा के अभ्यर्थीयो को प्रवेश कराया जाना है. इस क्रम में यातायात की सुगमता एवं अनुमंडल परिसर में जलजमाव को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि नवगछिया कारा गेट नंबर एक से अभ्यर्थी के साथ एक वाहन तथा प्रस्तावक के साथ वाहन अधिकतम दो वाहनों को प्रवेश कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश निषेध होगा. गेट नंबर दो से होते हुए 152 बिहपुर विधानसभा अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का वाहन नामांकन कक्ष के सामने सड़क तक लाकर अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक को उतारकर पुनः अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के सामने वाले सड़क पर पार्किंग करेंगे. गेट नंबर तीन से 153 गोपालपुर विधानसभा के अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक कॉमप्रवेश कराया जाएगा. जो अनुमंडल कार्यालय के पीछे वाले रास्ते से अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक को उतार कर अनुमंडल कर्मी के क्वाटर की ओर जाने वाले रास्ते में पार्किंग करेंगे. दोनों विधानसभा के अभ्यर्थी नामांकन के पश्चात उनके वाहन अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट नंबर 4 से निकासी दी जाएगी.