इंटर स्कूल खरीक के प्रबंध समिति में लिया निर्णय
इंटर स्कूल खरीक में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की बैठक विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र की अध्यक्षता में आहूत किया गया.बैठक में प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लु यादव सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया,समेत अन्य लोग शामिल थे । बैठक की शुरूआत संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी.
विधायक ने विद्यालय का बेहतर प्रबंधन करने,शिक्षकों का वर्ग कक्ष में नियमित वर्ग संचालन करने,विभिन्न पंचायतों के इच्छुक छात्र छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने,छात्रों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने,शिक्षकों द्वारा पाठ योजना तैयार कर वर्ग संचालन करने,शिक्षकों को ससमय स्कूल आने का निर्देश दिया. बैठक में अन्य बिंदुओं समेत.विद्यालय में शौचालय और चहारदिवारी निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने का निर्णय लिया गया.
मौके पर प्राचार्य ने कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति 50 % से कम होगी,उन्हें विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी परीक्षा एवं सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा.75 % की उपस्थिति पूरा नहीं होने पर बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने की भी अनुमति नहीं मिलेगी.प्राचार्य ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की.बच्चों को स्कूल भेजना आपलोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है.बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि आप छात्रों को बढ़ियां से पढ़ाइये. हम लोग भरपूर सहयोग करेंगे .मौके पर पूर्व मुखिया देवेंद्र प्रसाद यादव,मनीष कुमार,विजय कुमार,वीरेंद्र मंडल,मो0.अब्बास, पूर्व मुखिया संजय चौधरी, कमरूज्जमा अंसारी, अजीत जैन शिक्षक अशोक कुमार फूल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.