


वैशाखी पर्व सिरवा पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान कर इष्ट देवताओं की पूजा कर जल से भरा घडा दान किया. घडे के साथ नया फसल गेहूं, चना का सत्तू, पंखा, तरबूज, ककडी व आम का टिकिया वगैरह दान किया जाता है. इस दिन सत्तू खाने का रिवाज भी लंबे समय से चला आ रहा है. सनातन धर्म में यह काफी महत्वपूर्ण दिन है मेष संक्राति भी है.
