


नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के धोबिनियां गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में एक घर जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा मौके से फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी लेकिन टीम के पहुंचते तक गांव के ही रणवीर यादव के घर मे रखा सामान जल कर पूरी तरह से राख हो गया था. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने पानी और धूल डाल कर आग पर काबू करने का हरसंभव प्रयास किया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के उपसभापति के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव ने स्थल पर पहुंच कर पीड़ित को ढांढस बंधाया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर पार्षद विनोद सिंह, आभास यादव ने भी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
