


अनुमंडल अग्नि शमन केंद्र नवगछिया में 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा सप्ताह में अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी द्वारा कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि को पिन फ्लैग लगाया गया. इस अवसर पर वीर शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर नवगछिया के ग्रामीण और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पंपलेट के माध्यम से आग लगी से बचाव के बारे में जागरूक किया गया. उधर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में अस्पताल प्रबंधन, कर्मचारी एवं जनता के बीच अग्नि उपकरण की जांच की गयी और मॉक ड्रिल भी किया गया. जबकि मक्खातकिया मोहल्ला में जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक कर आग लगी से बचाव की जानकारी दी गयी.
