


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में तान्या तेजस्वी गुप्ता के द्वारा बाबा साहब की जीवनी व क्रियाकलाप पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर गांव में पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को याद किया. बैजू मध्य विद्यालय मनोहरपुर के शिक्षक मुकेश पासवान ने कहा कि वार्षिक मूल्यांकन में सफल छात्रों को पुरस्कृत कर बाबा साहब को याद किया. वहीं कोई निजी संस्थानों व विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने बाबा साहब को याद किया.
