कार्यक्रम के दौरान शहर के दर्जनों साहित्यकार कलाकार समाजसेवी व पत्रकार ने गोपाल सिंह नेपाली के चित्र पर किया पुष्प अर्पित
भागलपुर शब्द यात्रा परिवार की ओर से आज गोपाल सिंह नेपाली सहादत भूमि भागलपुर जंक्शन पर राष्ट्र कवि गोपाल सिंह नेपाली का 60 वां पुण्य स्मृति पखवाड़ा आरंभ पर भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई कवियों और साहित्यकारों ने गोपाल सिंह नेपाली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, मौके पर उन्होंने कहा कि.
गोपाल सिंह नेपाली बहुआयामी प्रतिभा के धनी गीतकार व कवि थे उनका भागलपुर से गहरा जुड़ाव रहा है, यहां के साहित्यिक गतिविधियों में उनकी हमेशा उपस्थिति रही है, वही कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार पारस कुंज ने बताया कि 17 अप्रैल 1963 को ट्रेन से उतरने के क्रम में भागलपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर हृदय गति रुक जाने से उनका आकस्मिक.
निधन हो गया था जिनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार भागलपुर के बरारी स्थित वर्निंग घाट में किया गया था, उन्होंने बताया उनके गीतों कविताओं की चर्चा पूरे देश में फैली हुई है, आज हमलोग उनके साथ में पुण्य स्मृति के पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम कर रहे हैं, कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के कई शिक्षाविद समाजसेवी साहित्यकार कलाकार उपस्थित थे।