- प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करीब 100 छात्र छत्राओं को किया गया सम्मानित
नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान दुर्गा हाट पंचायत सरकार भवन में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2023 का आयोजन इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल के द्वारा किया गया. इस मौके पर मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए करीब एक सौ छात्र छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं टॉप टेन छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को साइकिल दी गयी.
पुरस्कार लेने वाले टॉप 10 छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान पर जितेंद्र कुमार 458 नंबर, दूसरे स्थान पर मनजीत कुमार 431 अंक , तीसरे स्थान पर अंकुश कुमार 429 अंक , चौथे स्थान पर रिशु कुमार 428 अंक , पांचवे स्थान पर कुमोद कुमार 419 अंक, छठे स्थान पर नीतीश कुमार 418 अंक, सातवे स्थान पर राजहंश कुमार 415 अंक, अठवे स्थान पर कुमोद कुमार मंडल 414 अंक, नौवें स्थान पर दिलखुश कुमार 409 अंक, सौरभ कुमार 409 अंक, रॉकी कुमार 409 अंज, दसवें स्थान पर प्रिया कुमारी 407 अंक को पुरस्कार किया गया.
इस मौके पर मुख्य अथिति अंगिका के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक डॉक्टर रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास, डीके भारती, डॉक्टर अमरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, मनोज प्रभाकर इनोवेशन आईआईटी, भारद्वाज कुमार , मनोज कुमार, बबलू यादव सामाजिक कार्यकर्ता, सुबोध कुमार नेशनल प्लेयर, अभिषेक गुप्ता नेशनल प्लेयर, बिरवल दास सामाजिक कार्यकर्ता, अरविंद साह पंचायत समिति , प्रमुख प्रीतिनिधि श्रीकांत यादव, बादल कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश कुमार, राहुल कुमार यादव, मनीष कुमार, रवि कुमार, गौतम कुमार शामिल थे.
इस्माइलपुर में भी प्रतिभा की कमी नहीं
इस अवसर पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है, उसे निखारने की. पांच पंचायतों के प्रखण्ड में सौ से अधिक छात्र छत्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि. इन छत्राओं को अगर सही दिशा मीले तो निश्चित रूप से ये देश विदेश में प्रखंड का नाम रौशन करेंगे.