


नवगछिया के ओल्ड पुलिस लाइन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि ईद प्रेम का त्योहार है. प्रेम लेना और प्रेम बांटना ही इस पर्व का मुख्य संदेश है. वे लोगों से आपसी भाई चारे के साथ रहने की अपील करते हैं. इस अवसर पर जेल अधीक्षक तारिक अनवर, मेजर कुणाल, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर भरत भूषण समेत अन्य भी मौजूद थे.
