भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 47वीं दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी जोरों से चल रही है,जहां टी एन बी काँलेज स्टेडियम परिसर में 26 अप्रैल को होने वाले 47वीं दीक्षांत समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंन्द्र विश्वनाथ आर्लेंकर शिरकत करेंगे,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के टी एन बी काँलेज स्टेडियम में करीब 1900 डिग्रीधारी छात्रों को राज्यपाल के हाथों डिग्रीयां दी जायेगी जबकि करीब 200 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जायगा,
जिसके लिए व्यापक तैयारी चल रही है, वहीं तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाँक्टर गिरिजेश नंदन कुमार ने कहा कि 26 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर एसएसपी, डीएम से गहन बैठक हुई है जहां प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी इंतजाम होगा, वहीं कुलसचिव ने कहा कि 46वीं दीक्षांत समारोह का आयोजन कोरोना संक्रमण को लेकर नहीं हो पाया था जिन छात्रों का 46वीं दीक्षांत समारोह के लिए डिग्री के अलावा पैसा लगा है वैसे छात्रों का पैसा वापस होगा।