भागलपुर/ निभाष मोदी
ग्रामीणों ने ओवरब्रिज या अंडरपास रोड देने का किया मांग
भागलपुर के नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत किशनपुर में निर्माणाधीन फोरलेन का काम जोरों से चल रहा है। स्थानीय लोगो ने निर्माणाधीन काम को अपने कुछ मांगों को लेकर रोक दिया और मुख्य मार्ग को घंटों बाधित कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। जिसपर लोगो ने ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीण ने कहा की हम लोगो का खेत रोड के उस पार है।
फोरलेन निर्माण के बाद जाने आने में परेशानी होगी। इसलिए अंडरपास या फोरलेन का निर्माण कराया जाए ताकि हमलोगो को सुविधा हो और सड़क दुर्घटना न हो।
वहीं हंगामें की सूचना पर मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन पैकेज तीन का निर्माण करा रही कम्पनी मोंटे कार्लो के जीएम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। जीएम कर्नेश कुमार तिवारी ने कहा कि हमलोग गांव वालों को सर्विस रोड दे रहे हैं, विशेष किसी सुविधा के लिए एनएचआइ से बात करेंगे।