


बिहपुर – रविवार की रात बिहपुर रेलवे मार्केट स्थित शंकर ज्वेलर्स की दुकान की दीवार काट कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.दुकानदार कन्हैया कुमार जब दुकान खोलने आये तो देखा दुकान के सभी समान इधर उधार बिखरे पड़े है।दुकान की पीछे की दीवाल काटा हुआ है. उसने इस चोरी की घटना को लेकर रेल पुलिस को सूचना दिया.दुकानदार कन्हैया बताया ने करीब 30-35 हजार रुपये जेवर चोरों ने चोरी किया.वहीं सूचना पर रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल किया और चोरों की पहचान कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा.
