– भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक के सत्संग भवन एन एच 31 पर सोमवार की अहले सुबह लगभग पॉच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले चकरामी निवासी उदय मंडल 45 का अज्ञात वाहन के धक्का लगने से पानी भरे गढ्ढे में फैका गया.
भाई साजन कुमार जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर से निकलकर दोनों एन एच के डिभाइडर के किनारे किनारे चल रहे थे नवगछिया की और से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मारा जिससे गड्ढे में फेका गया भाई जख्मी होकर कराह रहा था
.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को गड्ढे से बाहर किया. जख्मी साजन व मृतक को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी के डा.विनोद कुमार ने उदय मंडल को मृत घोषित किया. जख्मी साजन को खतरे से बाहर बताया.
युवा नेता सुमित कुमार के साथ पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.पोस्टमार्टम के बाद संध्या में पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा.अभाविप नेता सुमित कुमार ने बताया कि मृतक मजदुरी कर घर का भरण पोषण करते थे.
जिन्हें छोटे छोटे तीन पुत्र व एक पुत्री है.जो अब बेसहारा हो गए हैं.घर में मौत की खबर सुनते ही पत्नी सुलेखा देवी,पुत्र प्रितम,सत्यम,शिवम पुत्री लक्ष्मी,वृद्ध माता छहोरा देवी पिता विष्णुदेव मंडल का रो रो कर बुरा हाल था.जख्मी भाई बदहवास थे मुखिया नरेंद्र कुमार उपमुखिया बंटी झा युवा नेता सुमित कुमार ने पदाधिकारी से संपर्क कर परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के जख्मी भाई साजन के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.