भागलपुर।पुलिस की तानाशाही तो आपने खूब देखी होगी पुलिस की तानाशाही के साथ-साथ अब उनके ड्राइवर की भी तानाशाही भी भागलपुर से सामने आई है , क्योंकि पुलिस के गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भी अपने आप को कम नहीं आकते, एक ई रिक्शा चालक से पुलिस की गाड़ी में उसका रिक्शा सटना उसके लिए जंजाल बन गया । ताजा मामला भागलपुर के कचहरी चौक पुलिस लाइन के पास का है।
भागलपुर के कचहरी चौक पर पुलिस लाइन की एक सुमो गोल्ड गाड़ी में ई-रिक्शा की हल्की टक्कर हो गई। जिसके बाद पुलिस की गाड़ी के द्वारा उसका पीछा कर उसे कचहरी जाने वाले रास्ते में पकड़ा। इस दौरान पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर के द्वारा ई रिक्शा चालक की पिटाई भी कर दी। वही उस पर दबाव बनाया कि वह गाड़ी को ठीक करा कर दे, तब उसे जाने देगा। इसको लेकर आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों के बीच बहस चलता रहा।
पुलिस की गाड़ी चला रहा ड्राइवर जबरदस्ती रिक्शा चालक को बिठा कर ले जाने का प्रयास करने लगा। जिसका विरोध की रिक्शा चालक के द्वारा किया गया और दोनों के बीच अच्छे समय तक गुत्थम गुत्थी होती नजर आई। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने पहुंचकर दोनों के बीच मध्यस्था कराई। जिसके बाद दोनों वहां से निकल गए पुलिस का गाड़ी चला रहे ड्राइवर का नाम मनट्न बताया जा रहा है वही ई रिक्शा चालक अपना नाम चांद बता रहा है। वहीं इस दौरान ई रिक्शा चालक बार-बार कहता रहा कि उससे गलती हो गई है लेकिन पुलिस के गाड़ी चला रहे ड्राइवर को उस पर रहम नहीं आया।