भागलपुर/ निभाष मोदी
नीतीश कुमार के इस घोषणा का कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने किया समर्थन
भागलपुर। बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हो गई जिसको लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने एक अहम फैसला लिया है ,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जहरीली शराब से मौत पर उनके परिजनों को चार लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की है। जिस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री के इस कदम को सही ठहराया है।
वहीं उन्होंने कहा कि जब शराब मिल रही है तो गरीब आदमी पी रहे हैं और जहरीली शराब से मौत भी हो रही है। बड़े पदाधिकारी और माफियाओं के द्वारा शराब के इंपोर्ट किए जाने का उन्होंने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बड़े पदाधिकारी और माफिया की मिलीभगत से बिहार में शराब इंपोर्ट हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से हो रही मौत से बिहार की छवि खराब हो रही है। ऐसा कांड फिर ना हो इसके लिए दोषी बड़े पदाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।